सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जनवरी को

सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जनवरी को
इंदौर। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष यह अभियान एक ही बारआयोजित होगा। इंदौर जिले में 0 से 5 वर्ष के कुल अनुमानित बच्चों की संख्या लगभग 5 लाख 37 हजार 403 है, जिन्हें पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पोलियो वैक्सीन पिलाई जाना है। इसके अतिरिक्त माइग्रेटरी साईट्स एवं ट्रांजिट साइट्स पर भी पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। 
अभियान की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इन तैयारियों की समीक्षा के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला  पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. सी.एल. पासी सहित  अन्य अधिकारी और स्वयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अभियान के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में श्रीमती मीना ने निर्देश दिये कि यह कोशिश की जाये कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे। बैठक में बताया गया कि  शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी कियान्वयन के लिये चार झोन में विभाजित किया गया है। इनमें नंदानगर, मल्हारगंज, संयोगितागंज एवं हुकुमचंद हैं। प्रत्येक झोन का एक प्रभारी झोनल अधिकारी है। इन्दौर नगर निगम सीमा मे 85 वार्ड है, प्रत्येक वार्ड के लिये भी एक वार्ड प्रभारी चिकित्सक भी नियुक्त किया गया है।
साथ ही प्रत्येक झोन एव ब्लाक स्तर पर एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है जो कि पल्स पोलियो कार्यकम में अपने क्षेत्र की सतत समीक्षा करेंगे तथा प्रत्येक झोन की पल्स पोलियो की समस्त गतिविधियों के लिये झोनल चिकित्सा अधिकारी उत्तरदायी रहेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र चार ब्लाक में विभाजित है। देपालपुर, सांवेर, हातोद तथा मानपुर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी पदस्थ हैं वे अपने क्षेत्र की कार्ययोजना बनायेंगे तथा क्रियान्वयन के लिये जिम्मेदार रहेंगे। महू शहरी क्षेत्र की कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन की जिम्मेदारी महू सिविल अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ की रहेगी। 
जिले में लगभग 3 हजार 561 केन्द्रों के माध्यम से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पोलियो दवाई पिलाई जायेंगी। जिसमें लगभग 8 हजार अधिकारी, कर्मचारी लगाये जाएगे। दल टीमो पर सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है। ये सुपरवाईजर अपने अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण करेंगे। साथ ही कार्य पूर्ण होने पर बूथ की रिपोर्ट संकलित कर सेक्टर अधिकारी के माध्यम से झोनल अधिकारी/खण्ड चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करेगे। तत्पश्चात् झोनल अधिकारी/खण्ड चिकित्सा अधिकारी सम्पूर्ण रिपोर्ट जिला स्तर पर कंट्रोल रुम प्रभारी को भेजेगे। स्वयंसेवी संगठन, रोटरी क्लब, आईएपी, आईएमए तथा आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता आदि की सेवाएं ली जायेगी। इंदौर नगर की समस्त तंग बस्तियों (स्लम ऐरिया). बह मंजिली इमारतो. निर्माणाधीन भवन के निवासियों के लिये विशेष चलित टीकाकरण टीम द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जायेंगी।  ग्रामीण क्षेत्र के समस्या ग्रस्त ग्रामों में विशेष टीकाकरण दल द्वारा शत् प्रतिशत 0 से 5 वर्ष बच्चों को दवाई पिलाई जायेंगी। शहरीय क्षेत्र के निकट निर्माणाधीन कालोनियों तथा टाउनशिप के लिये इस बार विशेष रुप से योजना बनाई गई है । सभी झोनल अधिकारी से उनके क्षेत्र के निर्माणाधीन कालोनियों तथा ईट भट्टो की सूचियां बनवा ली गई है । इस हेतु विशेष मोबाईल टीमो जिसमे चिकित्सक, कर्मचारी व
चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं है को विशेष रुट प्लान बना दिया गया है ।
शहर के चिन्हित धार्मिक कार्यकम प्रवचन स्थान, मेले, हाट बाजार, ट्रांजिट पाइट्स, शॉपिग मॉल, मेन चौराहे आदि पर विशेष टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम द्वारा टीकाकरण कार्ययोजना के अनुरुप कार्य  किया जायेगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पल्स पोलियो अभियान के नियमित क्रियान्वयन के लिये एक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। साथ ही कार्यालय में कन्ट्रोल रुम भी बनाया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर 0731-2537253 है।