आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हो प्रभावी क्रियान्वयन कलेक्टर जाटव ने दिये अधिकारियों को निर्देश

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हो प्रभावी क्रियान्वयन कलेक्टर जाटव ने दिये अधिकारियों को निर्देश
इंदौर। इंदौर जिले में अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करें। गांव-गांव शिविर लगाये। शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। शिविर में आने वाले आवेदनों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाये। 
यह निर्देश आज यहां कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की समीक्षा और अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, अपर कलेक्टरगण श्री दिनेश जैन, श्री पवन जैन, श्री बीबीएस तोमर, श्री कैलाश वानखेड़े, श्रीमती किर्ती खुरासिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने आपकी सरकार आपके द्वार तथा अन्य समय-सीमा की योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निराकृत करने की दिशा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बेहद उपयोगी है। इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये। अभियान के तहत गांव-गांव शिविरों का प्रभावी आयोजन हो। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में डिजिटल लाकर बनाये जाने के संबंध में स्कूली तथा कॉलेज के छात्रों को प्रेरित करने तथा जानकारी देने के लिये शिविर लगाये जाये। डिजिटल लाकर बनने से एक ही जगह मॉर्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र  सहित अन्य जरूरी दस्तावेज एक ही जगह आसानी से ऑनलाइन मिल सकेंगे। बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा की गई।