विपक्ष 70 वर्षो से सिर्फ चर्चा करता रहा लेकिन इसे कानून में परिर्विर्तत नहीं किया
भारत ने अल्पसंख्यकों की रक्षा की, लेकिन पाकिस्तान व बंगलादेश में अल्पसंख्यक समाप्त हो गये-जे.पी.नड्डा
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद धन्यवाद व आभार कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा शामिल हुए। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार आज इंदौर आगमन पर श्री नड्डा का भाजपा कार्यकर्ताओं व सिंधी व सिख समाजजनों ने सैकड़ों मंचों से किया भव्य व ऐतिहासिक स्वागत। स्वागत रैली के पश्चात मुख्य कार्यक्रम शुभकारज गार्डन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री जे.पी. नड्डा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का स्वागत और आप सभी के द्वारा किये गये मेरे स्वागत से अभिभूत हूं, ऐसा माहौल देखने को मिला जैसे इंदौर खुशी मना रहा है। आपने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून बनाने के लिये विपक्ष 70 वर्षो से सिर्फ चर्चा करता रहा। लेकिन इसे कानून में परिवर्तित करने की हिम्मत व कोशिश नहीं की। पाकिस्तान, बंगलादेश में रह रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हुए जो प्रताडऩा उन्हें दी गई ऐसा दुनिया में कहीं भी नहीं हुआ, लाखों लोग अपनी इज्जत बचाने के लिये अपना सबकुछ छोड़कर भारत आ गये। हमने भारत में आजादी के बाद से अल्पसंख्यकों की रक्षा की है उनकी संख्या निरंतर बढ़ती गई, लेकिन पाकिस्तान व बंगलादेश में आजादी के समय निवास कर रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों की रक्षा वहां की सरकार ने नहीं की, परिणाम स्वरूप वहां पर हिन्दू, सिख, ईसाइ, पारसी, जैन आदि समुदाय के अल्पसंख्यक निरंतर घटते गये और अब नाम मात्र बचे है। इसका प्रमुख कारण है इच्छा शक्तिवाला नेतृत्व ना होना, उसे जमीन पर उतारने वाला चाहिए था, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी की इच्छा शक्ति और अमित शाहजी की रणनीति हम सभी ने देखी और यह कानून देश में बना। वर्षो से भारत में शरणार्थी बनकर जीवन यापन कर रहे लोग इतने दिनों से भारत की नागरिकता लेने का सपना देख रहे थे और अब उन सभी को भारत की नागरिकता मिलेगी।
आपने कहा कि 2003 में मनमोहनसिहंजी ने भी सार्वजनिक रूप से कहा कि जो अल्पसंख्यक हिन्दू पाकिस्तान, बंगलादेश से प्रताडऩा और दुख भोग कर यहां आये है उन्हें हमारे देश की नागरिकता मिलना चाहिए, लेकिन आज कांग्रेस के नेता किस मुंह से चिल्ला रहे है। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश की आजादी के समय बंटवारा किया और इल्जाम हम पर लगा रहे है।
आपने धारा 370 के बारे में बताते हुए कहा कि इन लोगों को हमारे सैनिकों की शहादत नहीं दिखती थी। जम्मू कश्मीर में रहने वालों लोगों को देश के नागरिकों जैसे अधिकार मिले तो भी कांग्रेस और विपक्षी दलों को तकलीफ हुई। वहां पर राजनीति करने वाले लोग कभी नहीं चाहते थे कि वहां के आमजन भी देश के लोगों की तरह जीवन यापन करे, लेकिन ये धारा के हटने से अब वे राजनीति करने वाले लोग या तो जेल में रहेंगे या बेल पर रहेंगे। आपने तीन तलाक हटाने के संदर्भ में भी कहा कि दुनिया के अधिकत्तर मुस्लिम देशों में तीन तलाक लागू नहीं है लेकिन राजनीति की रोटियां सेकने के लिये वोट बैंक की राजनीति करने के लिये कांग्रेस नहीं चाहती थी कि मुस्लिम बहनों को इस तीन तलाक से मुक्ति मिले, लेकिन इससे मोदीजी ने मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलाई। आज उन सभी मुस्लिम बहनों की दुआएं मोदीजी को मिल रही है।
कांग्रेस व विपक्षी दल शुरू से ही वोट बैंक की राजनीति करते आये है ये देश को तोडऩे का काम कर रहे है देश में वर्ग विशेष के लोगों के बीच भ्रम व डर पैदा करके उन्हें भड़काकर अराजकता का माहौल बना रहे है।
आपने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हम भी देश में लोगों के बीच जाकर बतायेंगे, कि इस कानून से देश में रह रहे किसी भी व्यक्ति के अधिकार या हक मेंं कहीं कोई कमी हो रही है क्या ? सबको पता लगने के बाद दूध का दूध और पानी हो जायेगा।
कार्यक्रम में श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून दोनों सदनों में पास हो गया और देश में कानून बन गया, इस कानून से हमारे बीच पाकिस्तान से प्रताडि़त व दुख भोग कर आये हिन्दू अल्पसंख्यकों को हमारे देश की नागरिकता मिल जायेगी। ये जो लोग देश में आये उन्होंने कह दिया था कि हम यहीं पर मर जायेंगे लेकिन पाकिस्तान जैसे नरक में नहीं जायेंगे। हिन्दू अल्पसंख्यकों पर इन देशों में कैसा-कैसा भंयकर अत्याचार सहा। इनकी संपत्तियां छीन ली गई, घरों में आग लगा दी गई, बेटियों का अपहरण कर बलात्कार किया गया, धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिमों के साथ रहने को मजबूर कर दिया गया। इन सभी असहनीय पीड़ा से पीडि़त परिवारों को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी ने जीवन दिया, जो कि नरेन्द्र मोदीजी का अभिनंदन करते है, अमितजी शाह का वंदन करते है और जे.पी.नड्डा का स्वागत करते है।
आपने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी आप तो महिला हो एक महिला होकर भी आप इन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को नहीं देख पायी। शर्म करों कांग्रेसियों एक बार इन अत्याचार सहने वालों से मिलकर तो देखो हकीकत पता चल जायेगी। देश में कांग्रेसी व विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा वोटों के चक्कर में लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि घोर शर्मनाक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते है कि यह कानून हम प्रदेश में लागू नहीं करेंगे, अरे कमलनाथजी आपको बताने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी यदि आप एक बार आकर यहां पर लगी फोटों प्रदर्शिनी को देख लो, जिसमें लोगों के साथ कैसे अत्याचार हुए यह दिखाया गया है। जब पूरा देश इस कानून के समर्थन में खड़ा है तो फिर आप तो एक मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर बैठें हो क्या संविधान के खिलाफ जुलूस निकालोगे। आप क्या मध्यप्रदेश में आग भड़काना चाहते हो। राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस स्थल पर हिन्दू अल्पसंख्यकों के साथ हुए अत्याचारों की फोटो प्रदर्शनी देखकर रोगटे खड़े हो जाते है। उनके भंयकर दर्द को किसी ने समझा तो सिर्फ मोदीजी और अमितजी शाह ने समझा। ये कानून 70 वर्ष पहले पास होना था, लेकिन विपक्ष का वोट बैंक खराब हो जाता, यदि कानून पहले पास हो जाता। इस कानून के कारण देश के किसी भी नागरिक के अधिकारों में और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में कोई भी कमी नहीं हो रही है। तो फिर ये शर्मनाक आंदोलन क्यों करा रहे है। ये लोग झूठ भी कितने विश्वास के साथ बोल रहे है अरे एक भी शब्द तो बता दीजिये जो कि इस कानून के द्वारा देश के किसी भी व्यक्ति को नुकसान करता हो। विरोध करने वाले कांग्रेस व विरोधी दल तथा अन्य 20 प्रतिशत लोग देश में सरकारी व व्यक्तिगत संपत्तियों में तोडफ़ोड़ कर अराजकता फैला रहे है, लेकिन यदि देश के 80 प्रतिशत लोग इस कानून के समर्थन में सड़कों पर निकल गये तो कांग्रेसियों तुम्हारा क्या होगा ? झूठ और भ्रम फैलाना बंद करो इससे तुम्हे वोट मिलने वाले नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेशसिंहजी ने कहा बहुत भावुकता से भरे क्षण है। मा. नड्डाजी के साथ हम सब यहां पर उन सभी शरणार्थियों का दुख व पीड़ा को कम करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एकत्रित हुए। बीते हुए भयावह और वर्तमान की खाई को पाटने वाला यह कानून बना है। इनके दुखों और अत्याचारों को थोड़ा बहुत हमने सुना है लेकिन इससे ज्यादा सुनने की हममे क्षमता भी नहीं है। भंयकर पीड़ा, दुख, अत्याचार और प्रताडि़त होकर यहां आये इन सभी भाईयों ने इतनी प्रताडऩा झेलने के बाद भी अपने संस्कार नहीं छोड़े। आपने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि ये भारत नहीं आयेंगे तो फिर कहां जायेंगे ? ये सभी अखण्ड भारत के निवासी है। होना तो ये चाहिए था कि इस कानून के बनने पर कांग्रेस और विपक्षी दलों को इसका स्वागत करना था। ये लोग सत्ता में आने के बाद गांधीजी को भूल गये, गांधीजी के द्वारा कहे गये कथन भी इन्हें याद नहीं, गांधीजी ने हमेशा दिन दुखियों के लिये काम किया। आपने कहा कि कांग्रेस व अन्य दलों के नेता लोगों को भ्रमित ना करे यह कानून नागरिकता देने के लिये बनाया है किसी की नागरिकता लेने के लिये नहीं बनाया है। कमलनाथजी आप क्या संविधान के ढांचे के अनुसार बनाये गये कानून का विरोध करने की तैयारी कर रहे हो। कमलनाथजी इन आये हुए अल्पसंख्यकों को की पीड़ा को सुनने के बाद भी यदि आपके आंसू नहीं निकले तो धिक्कार है आपके जीवन पर। आपने नड्डा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेशवासियों की तरफ से मा. मोदीजी और अमितजी शाह का भी आभार व्यक्त करता हूं। हमारे बीच के भाईयों को नागरिकता देकर हम गर्व मेहसूस करेंगे। कार्यक्रम में नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि देश की आजादी के समय हमें आधी आजादी मिली। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर बांटकर देश को लहुलुहान किया, लेकिन हमें 13 दिसम्बर 2019 को पूरी आजादी मिली जब मोदीजी व अमितजी शाह के नेतृत्व में दोनों सदनों में यह कानून पास होकर देश में लागू हुआ। धिक्कार है, प्रदेश के मुख्यमंत्री को जो कि इस कानून के विरोध में आगामी 25 तारिख को उतरने का कह रहे है। आप यह तो बताओं कि इस कानून से किसका नुकसान हुआ है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी शहर से बाहर होने पर कार्यक्रम में अपना संदेश भिजवाया जिसकी जानकारी सांसद शंकर लालवानी ने मंच से दी। सांसद शंकर लालवानी ने पीडि़तों के नारकीय जीवन की दास्ता सुनाई और पाकिस्तान के मानवाअधिकार के आंकडे बताते हुए इन पर हो रहे अत्याचारों की जानकारी दी। इस अवसर पर पीडि़त लोगों का स्क्रीन पर वीडियों भी दिखाया गया। इसी के साथ पाकिस्तान से आये हुए पीडि़त परिवारों ने अपने ऊपर हुए अत्याचारों को बताते हुए उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया, पूरे सदन में उपस्थित लोगों की आंखों में पानी आ गया। मंच पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह, नेताप्रतिपक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, विक्रम वर्मा, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक सुश्री उषा ठाकुर, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, राजेश सोनकर, कविता पाटीदार, मधु वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत शंकर लालवानी, गोपीकृष्ण नेमा एवं अशोक सोमानी ने किया। सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने सीटू छाबड़ा के नेतृत्व में श्री जे.पी. नड्डा का कृपाण और सरोपा देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, वरिष्ठ नेता श्री बाबूसिंह रघुवंशी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सर्वेश तिवारी, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, जे.पी. मूलचंदानी, सुमित मिश्रा, अभिषेक बबलू शर्मा, नानूराम कुमावत, सोनू राठौर, जयदीप जैन, गोलू शुक्ला, संदीप दुबे, गुलाब ठाकुर, कमल वर्मा, मुकेश मंगल, आलोक दुबे, देवकीनंदन तिवारी, अनंत पंवार, हरिनारायण यादव, गोपालसिंह चौधरी, रवि रावलिया, प्रेमनारायण पटेल, कंचनसिंह चौहान, चिन्टू वर्मा, गुमानसिंह पंवार, नरेन्द्र मल्हार, महेन्द्रसिंह ठाकुर, सविता पटेल, गायत्री गोगड़े, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर, सविता अखण्ड, शैलजा मिश्रा, जवाहर मंगवानी, संजय कटारिया, कैलाश यादव, मनोज पाल, युवराज दुबे, पदमा भोजे, अतुल बघेरवाल, विनोद खण्डेलवाल, प्रशांत बिजलानी, कंचन गिदवानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी व सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे।