रॉबर्ट नर्सिंग होम में ट्रस्ट ने शुरू किया सेंटर
इन्दौर। भगवान महावीर डायलिसिसि सेन्टर का शुभारंभ भगवान महावीर रिलिफ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रॉबर्ट नर्सिंग होम में किया गया। रमेश भंडारी ने बताया इस सेंटर में मात्र 300 रुपए में डायलिसिस की जाएगी, जो प्रायवेट संस्थानों में 1000 से 1500 तक में होती है। कार्यक्रम में आए सांसद शंकर ललवानी ने सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। महासती आत्मज्योतिजी, महासती प्रमोद कंवर एवं डॉ. सुभाष मुनि महाराज, अरुण मेहता ने आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, महावीरचंद राका (चेन्नई) डीपीन जैन, रवीन्द्र बाफना, नरेश भंडारी आदि मौजूद थे।
रॉबर्ट नर्सिंग होम में ट्रस्ट ने शुरू किया सेंटर