नागरिकता संशोधन कानून बनने पर अखिल भारतीय सिन्धी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सचदेव व पुज्य ब्लुचिस्तान पंचायत के सरपंच श्री अर्जुनदास माखीजा के नेतृत्व में इन्दौर में मना जश्न


इन्दौर। लोकसभा, राज्यसभा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को पारित करने और कानून को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द द्वारा मंजूरी दिये जाने के बाद इन्दौर के सिन्धी समाज में जश्न का माहोल बन गया। शहर का सिन्धी समाज में जश्न का माहोल बन गया। शहर का सिन्धी समाज जश्न मनाने के लिये अमर कलेक्टर कार्यालय तिराहे पर एकत्रित हुआ और खुशी मनाते हुए प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, सांसद शंकर लालवानी का आभर मानते हुए मिठाईयां बांटी, जश्न व खुशी का माहौल में सैकड़ों की संख्या में शहर का सिन्धी समाज एकत्रित था, जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय सिन्धी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सचदेव पुज्य ब्लुचिस्तान पंचायत के सरपंच श्री अर्जुनदास माखीजा महानगर सिन्धी समाज, इन्दौर के अध्यक्ष श्री श्यामलाल धनवानी पार्षद कंचन गिदवानी , समाज सेवी चन्द्रकुमार माखिजा, भारतीय सिन्धु सभा इन्दौर के अध्यक्ष रवि भाटिया, घनश्याम मलानी, जयपालदास गेही, नरेश फन्दवानी, विशाल गिदवानी, राजुमार लावानी, दिलीप माटा, रमा पमनानी, सोना कस्तुरी सहित समाज के प्रमुख समाजसेवी कर रहे थे।
भाजपा नेता जे.पी. मुलचंदानी के नेतृत्व में सिक्ख समाज व सिन्धी समाज ने गुरुद्वारे में जश्न मनाया। नागरिकता संशोधन कानून के पारित होने पर भोपाल, खण्डवा, लखनऊ सहित देश के कई नगरों में जश्न मनाया गया है। भोपाल में भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में र्काक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भगवानदेव इसरानी, हरीश नागदेव, मनीष नरयानी, सुनील गगवानी, शंकर सचदेव सहित सैकड़ों समाज जन उपस्थित थे। खंडवा में भी पार्षद विकक्रम सहजवानी दिपेश हिगोरानी, प्रदीप कोटवानी के नेतृत्व में जश्न मनाया गया। इन्दौर लाडकान पंचायत के सरपंच गुलाब ठाकुर पुज्य जेकबा आबाद पंचायत के पूर्व सरपंच श्री भोजराज वाधवानी व अध्यक्ष श्रीरतनचंद वाधवानी ने महापंचायत के श्री दयाल ठाकुर, द्रोपती रिझवानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी व गृहमंत्री श्री अमितशाह का आभार माना है।