म.प्र. में जल्द लागू नहीं किया तो आंदोलन करेंगे
इन्दौर। अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर गुर्जर, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अमर बिरला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किया गया नया कानून (नागरिकता संशोधन कानून) सभी के हित में है।
किसी का कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन कुछ राज्यों में राजनीतिक दल और संगठन वोट बैंक की खातिर भ्रांतियां फैलाकर इसका विरोध कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह गलत है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में भी जल्द ही यह कानून लागू होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो देवसेना राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी। देश में नागरिकता संशोधन कानून सर्वसम्मति से पारित होने के बाद कुछ राज्य बिल लागू नहीं करके तुष्टीकरण की राजनीति कर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना मध्यप्रदेश सहित उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं राज्यपालों से प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मुलाकात करके विरोध दर्ज कराएगी कि अगर संशोध नबिल मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों में लागू नहीं किया गया तो अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़कर नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में रैलियों और धरनों के माध्यम से उन सभी भारतीयों में जनजागृति लाएगी जिन्हें इस बिल से भविष्य में लाभ होगा तथा नागरिक संशोधन बिल की जानकारी देकर भारत बचाओं की नीत पर बिल के समर्थन में सब को एकजुट होकर और घुसपैठियों एवं आतंकवादियों से देश को निजात पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नागरिक संशोधन बिल वर्तमान में रह रहे भारतीयों के विरोध में नहीं होने के बाद भी कुछ पार्टियां अपने वोट बैंक की खातिर देश की जनता को गुमराह कर रही है और देश के सरकारी सम्पत्तियों को नष्ट करने वाले लोगों को उकसा रही है। आज एक बहुत बड़ा वर्ग अगर चुप रहा तो कल इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसलिए देवसेना इस बिल के समर्थन में खड़ी है और उन राजनीतिक पार्टियों को चेतावनी देती है कि अगर राष्ट्रहित में विरोध में रहे तो भविष्य में अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के माध्यम से पूरी समाज ऐसी पार्टियों का बहिष्कार करेगी।
नागरिकता संशोधन बिल का विरोध पूरी तरह गलत