अर्जुनदास माखीजा व राजेन्द्र सचदेव के नेतृत्व में सिन्धी समाज हुआ धरने में शामिल
इन्दौर। नागरिकता संशोधन कानून 2019 को मध्य प्रदेश में लागू नहीं करने की घोषणा के विरोध में मध्यप्रदेश के मख्यमंत्री श्री कमलनाथ के विरुद्ध, इन्दौर के कलेक्टर कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी इन्दौर ने धरने व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने का आयोजन किया गया।
धरने व ज्ञापन देने के आन्दोलन में इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूसिंह रघुवंशी नगर भाजपा अध्यक्ष गोपी कृष्ण नेमा, मधु वर्मा, मुकेश राजावत, उमेश शर्मा, राजेन्द्र सचदेव, जीतू जिराती, पार्षद बलराम वर्मा, पार्षद कंचन गिदवानी, पार्षद सरिता मंगवानी, पार्षद संजय कटारिया, विजय मालानी, दिलीप माटा, नरेश फुन्दवानी, विशाल गिदवानी, चन्दा खत्री, सरिता बहरानी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इन्दौर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन बिल को लागू करने की मांग को लेकर दिये धरने में इन्दौर के सिन्धी समाज के सैकड़ों सदस्य अखिल भारतीय सिन्धी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सचदेव पूज्य बलोचिस्तान पंचायत के सरपंच श्री अर्जुनदास माखीजा के नेतृत्व में शामिल हुए धरने में इन्दौर के तीनों पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी, श्रीमती सरिता मंगवानी, श्री संजय कटारिया अपने सैकड़ों साथियों सहित शामिल थे। धरने में इन्दौर के विभिन्न सिन्धी पंचायतों के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया और मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ से बिल को जल्दी लागू करने की मांग की।