मरम्मत के नाम पर इंदौर-इच्छापुर हाईवे के गड्‌ढों का हो रहा आधा अधूरा पैचवर्क

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। इसमें ठेकेदार लापरवाही करते हुए कई गड्‌ढों को भर रहे हैं तो कुछ को छोड़ रहे हैं। जो मार्ग को मरम्मत किया है। वहां से भी डामर उखड़ रहा है। मरम्मत के नाम पर हाईवे के आधे अधूरे गड्‌ढों पर ही पैचवर्क किया जा रहा है। हाईवे पर मरम्मत का कार्य गुणवत्ताविहीन होने से दुर्घटनाओं की आशंका अधिक बढ़ गई है। वहीं अफसरों द्वारा इस काम का निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है। इस पर लोगों ने एमपीआरडीसी से मरम्मत के काम को गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग की है।



एमपीआरडीसी द्वारा करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से इंदौर से देशगांव तक सड़क की मरम्मत का काम एसआर कंस्ट्रक्शन नोएडा को दिया गया है। निर्माण कार्य में लापरवाही के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मरम्मत के बाद भी हाईवे पर बड़े-बड़े गड्‌ढे नजर आ रहे हैं। हाईवे के गड्‌ढों को आधा अधूरा भरा जा रहा है। कई जगह गड्‌ढों को भरने के बाद डामर की दबाई नहीं करने से टीले उभरे हुए हैं। कुछ गड्‌ढों को जस से तस छोड़ा जा रहा है। हाईवे की मरम्मत करने वाली एजेंसी मरम्मत के दौरान गिट्टी के ढेर छोड़ती जा रही है। इस कारण पूरी मरम्मत प्रक्रिया को लोग घटिया निर्माण के कारण उखड़ना समझ रहे हैं।