2 दिसंबर तक बंद रहेगी इंदौर-शिर्डी फ्लाइट
इंदौर
इंडिगो की शिर्डी से इंदौर और इंदौर से शिर्डी के लिए सीधी उड़ान भरने वाली फ्लाइट पर मौसम की वजह से ब्रैक लग गया है। ये फ्लाइट दिवाली से ही शुरू हुई थी। एयरलाइंस ने 2 दिसंबर तक की बुकिंग बंद कर दी। 3 दिसंबर और इससे बाद की तारीख की बुकिंग की जा रही है।
शिर्डी के लिए सीधी उड़ान शुरू होने का सबसे ज्यादा फायदा साईभक्त उठा रहे थे। ये फ्लाइट सुबह 9.40 बजे शिर्डी से उड़ान भरकर 10.55 पर इंदौर आती। वापसी में 11.15 बजे उड़ान भरकर 12.35 बजे शिर्डी पहुंचती। लेकिन, शिर्डी एयरपोर्ट पर सुबह कोहरा छाए होने के कारण इस फ्लाइट पर ब्रैक लगा है। दरअसल, इस रूट पर एयरलाइंस छोटे विमान ऑपरेट कर रही है। शिर्डी एयरपोर्ट पर नेविगेशन यंत्र की सुविधा नहीं है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटने से छोटे विमानों को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाती। शिर्डी एयरपोर्ट पर नेविगेशन यंत्र लग चुका है लेकिन, अब तक डीजीसीए से इसका क्लीयरेंस नहीं मिल सका। नियमानुसार लैंडिंग और टेकऑफ के लिए कम से कम 5 किलोमीटर की विजिबिलिटी होना चाहिए। 2 दिसंबर या इससे पहली की यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वालों के टिकट कैंसल कर उन्हें राशि लौटाई जा रही है।
2 दिसंबर तक बंद रहेगी इंदौर-शिर्डी फ्लाइट