इमरान का शांति का ढोंग

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया। स्थिति यह हो गई कि उनके नेता यहां तक कि प्रधानमंत्री इमरान खान परमाणु युद्ध की धमकी तक देने लग गए। लेकिन अब भारत की जबरदस्त कूटनीतिक घेराबंदी से पाकिस्तान के तेवर ढीले पड़ गए हैं और पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेगा। पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेगा। इससे पहले पाक पीएम कई बार परमाणु हथियार का जिक्र करते हुए कह चुके हैं कि कश्मीर के लिए पाकिस्तान किसी भी हद तक जा सकता है। पाक पीएम की इन धमकियों को न तो भारत ने ही तवज्जो दी और न ही दुनिया के अन्य देशों ने इसे ज्यादा महत्व दिया। इससे पहले कई बार पाक पीएम इमरान खान परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। इमरान ने कहा था कि परमाणु हथियार से संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच मौजूदा तनाव में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी विरोध करेंगे और भारत उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस दृष्टिकोण से फिर पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं। मैं आशंका जता चुका हूं, यह होगा।